घाटशिला, सितम्बर 11 -- बहरागोड़ा।बहरागोड़ा प्रखंड सभागार में ब्राह्मणकुंडी पंचायत को स्वच्छ और हरित पंचायत विषय पर द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया। मुखिया रंजीत सिंह को प्रशस्ति पत्र बीपीआरओ गोस्टो बिहारी गोप के हाथों से प्रदान किया गया। वर्ष 2022-23 में पहली बार पंचायत उन्नति सूचकांक बेसलाइन रिपोर्ट जारी की गयी थी। यह रिपोर्ट ग्रामीण विकास में साक्ष्य आधारित नीतियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से तैयार की गयी है। उपायुक्त ने ग्रामीण विकास में पारदर्शिता, सहभागिता और नवाचार पर बल देते हुए ब्राह्मणकुंडी पंचायतों से 2030 तक सतत विकास लक्ष्यों की प्राप्ति में सहयोग देने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...