चतरा, सितम्बर 10 -- गिद्धौर, प्रतिनिधि। प्रखंड सभागार में मंगलवार को पंचायत उन्नति सूचकांक को ले प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ प्रमुख अनीता यादव ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यशाला में वित्तीय वर्ष 2022-23 में पंचायत उन्नति सूचकांक के डाटा अपलोड करने में द्वारी पंचायत को प्रथम स्थान मिला। द्वारी को प्रथम स्थान मिलने के पश्चात मुखिया जगदीश यादव एवं तत्कालीन पंचायत सचिव उज्ज्वल कुमार सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके पश्चात वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 14 विषयों पर पंचायत का डाटा अपलोड करने की तरकीब बताई गई।बताया गया कि इस डाटा में पंचायत से संबंधित सभी प्रकार के डेटा का एंट्री किया जाना रहता है। जिसमें पंचायत की आबादी,विद्यालय,आंगनबाड़ी की संख्या, स्वास्थ्य केंद्र की संख्या, पेंशनधारियों की ...