धनबाद, अगस्त 20 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता पंचायत उन्नति सूचकांक में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए बलियापुर प्रखंड के करमाटांड़ पंचायत को प्रथम, पूर्वी टुंडी के लटानी को द्वितीय, तोपचांची के घुनघुसा को तृतीय, बलियापुर के छाताटांड़ को चौथा तथा पूर्वी टुंडी की रूपन पंचायत के मुखिया को पांचवां पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। पंचायत उन्नति सूचकांक को लेकर न्यू टाउन हॉल में आयोजित कार्यशाला में श्रेष्ठ प्रदर्शन करनेवाली पंचायत के मुखिया को डीसी आदित्य रंजन ने सम्मानित किया। डीसी ने कहा कि पंचायत उन्नति सूचकांक में धनबाद को शीर्ष पर पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि ऐसी योजनाओं का चयन करें, जिससे उस पंचायत को राष्ट्रीय पहचान मिले। इसके लिए पंचायत को जिला प्रशासन का पूरा सहयोग मिलेगा। पंचायत की व्यवस्था जितनी सशक्त होगी, विकास भी उतना अच्छा होगा। डी...