पाकुड़, जुलाई 30 -- पाकुड़। प्रतिनिधि पंचायत उन्नति सूचकांक पीएल को लेकर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन रविन्द्र भवन में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का आयोजन जिला पंचायती राज कार्यालय के तत्वाधान में किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य ग्राम पंचायतों में प्रदर्शन आधारित शासन को बढ़ावा देना और स्थानीय शासन को सतत विकास लक्ष्यों के अनुरूप सशक्त बनाना था। मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित जिला पंचायत राज पदाधिकारी प्रीतिलता मुर्मू ने बताया कि पंचायत उन्नति सूचकांक एक परिवर्तनकारी उपकरण है जो देशभर की 2.5 लाख से अधिक ग्राम पंचायतों की प्रगति को मापने के लिए तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि यह सूचकांक स्थानीयकृत सतत विकास लक्ष्य के तहत नौ प्रमुख विषयों पर पंचायतों के प्रदर्शन को आंकता है। जैसे गरीबी मुक्त और आजीविका उन्नत पंचायत, स्वस्थ पंचायत, बाल अनु...