कोडरमा, अक्टूबर 4 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। बिरसा सांस्कृतिक भवन, कोडरमा के सभागार में शनिवार को पंचायत उन्नति सूचकांक विषय पर जिलास्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला परिषद अध्यक्ष रामधन यादव, उप विकास आयुक्त रवि जैन, जिला पंचायती राज पदाधिकारी प्रिंस गोडविन कुजुर ने किया। उप विकास आयुक्त रवि जैन ने कहा कि पंचायत उन्नति सूचकांक ग्रामीण विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। इसके माध्यम से पंचायतों का मूल्यांकन शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, स्वच्छता, पोषण, कृषि, महिला सशक्तिकरण एवं आधारभूत संरचना जैसे सूचकों पर किया जाएगा। इसके आधार पर पंचायतों की रैंकिंग तय होगी और कमजोर क्षेत्रों में सुधारात्मक कदम उठाए जाएंगे। जिला परिषद अध्यक्ष रामधन यादव ने कहा कि पंचायत और गांव स्तर पर विभागीय योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन ही व...