गिरडीह, अगस्त 30 -- राजधनवार। राज्य पंचायती राज विभाग के निर्देश पर शुक्रवार को धनवार ब्लॉक में बीडीओ देवेन्द्र कुमार दास की देखरेख में पंचायत उन्नति सूचकांक के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन धनवार वीडियो ने किया। इस दौरान स्वच्छ और हरित पंचायत को लेकर प्रोजेक्टर के माध्यम से मुखिया, प्रज्ञा केंद्र संचालक, पंचायत सेवक जनसेवक को पंचायत के विकास को लेकर कार्यप्रणाली की विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गयी। कहा गया कि अब नीति आयोग की ओर से पंचायत के इन्हीं विभागों को राशि दी जायेगी। वहीं बीडीओ ने पंचायत स्तर पे संचालित योजनाओं की जानकारी दिया इसमें गरीबी मुक्त, बेहतर आजीविका, स्वास्थ्य पंचायत, अनुकूल पंचायत, जल प्राप्त पंचायत, स्वच्छ व हरित पंचायत जैसी योजनाओं पर विस्तृत रूप से चर्चा किया। पंचायत स्तर पर सरका...