दुमका, अगस्त 13 -- दुमका, प्रतिनिधि। समाहरणालय सभागार में मंगलवार को पंचायत उन्नति सूचकांक विषय पर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने की। उपायुक्त ने दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का विधिवत उदघाटन किया गया। कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि पंचायत उन्नति सूचकांक ग्रामीण विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसके माध्यम से प्रत्येक पंचायत के विभिन्न विकास सूचकों जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, स्वच्छता, पोषण, कृषि, महिला सशक्तिकरण एवं आधारभूत संरचना के प्रदर्शन का मूल्यांकन किया जाएगा। कहा इस सूचकांक के आधार पर पंचायतों की रैंकिंग निर्धारित की जाएगी और कमजोर क्षेत्रों में प्राथमिकता के साथ सुधारात्मक कदम उठाए जाएंगे। कार्यशाला में विभागीय विशेषज्ञों द्वारा सूचकांक के मान...