जामताड़ा, अगस्त 8 -- पंचायत उन्नति सूचकांक ग्राम पंचायतों की प्रगति मापने का एक परिवर्तनकारी उपकरण:बीडीओ फतेहपुर,प्रतिनिधि। पंचायत उन्नति सूचकांक विषय पर फतेहपुर प्रखंड सभागार में गुरुवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रमुख अरविंद मुर्मू एवं बीडीओ प्रेम कुमार दास ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया। मौके पर बीडीओ ने कहा कि कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य सतत् विकास लक्ष्यों को स्थानीय स्तर पर क्रियान्वित करना तथा जमीनी स्तर पर सुशासन को मजबूत बनाना था। इस दिशा में पंचायती राज मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा "पंचायत उन्नति सूचकांक जारी किया गया है, जो देश की 2.5 लाख से अधिक ग्राम पंचायतों की प्रगति मापने का एक परिवर्तनकारी उपकरण है। सूचकांक स्थानीयकृत सतत विकास लक्ष्यों के अंतर्गत नौ विषयों में पंचायतों के प्रदर्श...