जामताड़ा, अगस्त 12 -- पंचायत उन्नति सूचकांक को लेकर हुई एकदिवसीय कार्यशाला कुंडहित,प्रतिनिधि। पंचायती राज विभाग के तहत सोमवार को कुंडहित प्रखंड सभागार में पंचायत उन्नति सूचकांक को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मुख्य रूप से राज्य प्रशिक्षक से सेवेस्टियन सोरेन उपस्थित थे। उन्होंने पंचायत उन्नति सूचकांक के बारे में उपस्थित प्रतिभागियों को विस्तृत जानकारी दी और उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया। कार्यक्रम के दौरान राज्य स्तर पर चौथे नंबर पर और जिला स्तर पर पहला स्थान प्राप्त करने वाले खाजूरी पंचायत के अलावे जिला स्तरीय टॉप 10 में शामिल कुंडहित, अमलादही गड़जोड़ी और सुद्राक्षीपुर पंचायत के मुखिया एवं पंचायत सचिव को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यशाला को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी जमाले राजा ने कह...