पाकुड़, सितम्बर 9 -- बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव के कार्यालय कक्ष में प्रखंड स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से पंचायत उन्नति सूचकांक को लेकर विशेष रूप से चर्चा किया गया। बैठक में बीडीओ ने पंचायत उन्नति सूचकांक 2.0 में बेहतर परिणाम लाने के लिए योजनाओं के क्रियान्वयन, पारदर्शिता एवं उत्तरदायित्व पर विशेष ध्यान देने की बात कही। उन्होंने कहा कि यह पहल ग्राम पंचायतों की क्षमता वृद्धि, सुशासन और सतत विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने सभी पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों को आपसी समन्वय के साथ बेहतर कार्य करने की बात कहीं। मौके पर बीपीआरओ प्रसनजीत मंडल, स्वास्थ्य कर्मी मनीष कुमार, ज्योतिष पासवान, पेयजल स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता सुवेंदु मिश्रा, सायेम अख्तर मौजूद थे...