सिमडेगा, अगस्त 14 -- जलडेगा, प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय सभागार में पंचायत उन्नति सूचकांक के अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यशाला का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित बीडीओ डॉ प्रवीण कुमार ने किया। बीडीओ ने पंचायत उन्नति सूचकांक की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह सूचकांक न केवल पंचायतों की प्रगति को मापने का एक तरीका है। बल्कि यह पंचायत प्रतिनिधियों को समय पर योजनाओं के क्रियान्वयन, संसाधनों के कुशल प्रबंधन और बेहतर प्रशासन के लिए प्रेरित करता है। कार्यशाला में प्रखंड के कई प्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित थे। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...