लातेहार, अगस्त 8 -- चंदवा, प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय सभागार में शुक्रवार को पंचायती राज विभाग के द्वारा एकदिवसीय पंचायत उन्नति सूचकांक (पाई) कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन चंदवा पश्चिमी जिप सदस्य सरोज देवी, बीडीओ चंदन प्रसाद, पशु चिकित्सा पदाधिकारी सरोज केरकेट्टा समेत अन्य अतिथियों के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यशाला के माध्यम से पंचायती राज्य प्रखंड समन्वयक रितेश कुमार ने पंचायत स्तर पर गरीबी मुक्त और बेहतर आजीविका, स्वस्थ पंचायत, बाल अनुकूल पंचायत, जल प्राप्त पंचायत, स्वच्छ एवं हरित पंचायत समेत अन्य विषयों पर संचालित सरकार की सभी विकास कार्य योजनाओं की गतिविधि से प्राप्त आंकड़ों को पंचायतवार कार्यशाला में बताया। कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले पंचायत के मुखिया और उनके कर्मियों को भ...