पीलीभीत, जून 9 -- एमएलसी डा.सुधीर गुप्ता ने डीएम को पत्र भेज कर मूल तैनाती पंचायत उद्योग इंस्पेक्टर के पद व जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में संबंद्ध संजय प्रकाश सक्सेना की शिकायत की है। इसमें कहा है कि 29 वर्ष से जिले में तैनात संबंधित के खिलाफ कई भ्रष्टाचार की शिकायतें प्राप्त हुई है। इनको पूर्व में भी डायरेक्टर पंचायती राज में शिकायत कर हटवाया गया था। अब फिर से शिकायतें मिल रहीं हैं। इस पर संज्ञान लिया जाए। पंचायत उद्योग इंस्पेक्टर संजय ने बताया कि मैं केवल सहयोग के लिए लगाया गया हूं। सभी आरोप मिथ्या हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...