संभल, जुलाई 3 -- डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया की अध्यक्षता में पंचायत उत्सव भवन निर्माण को भूमि व डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना को लेकर बैठक आयोजित हुई। डीपीआरओ ने बताया कि जिले में एक पंचायत उत्सव भवन का निर्माण किया जाना है। इसके बाद विधानसभा स्तर पर पंचायत उत्सव भवन बनाए जाएंगे। डीएम ने पंचायत उत्सव भवन के लिए भूमि चिन्हित करने के निर्देश दिए। बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना को लेकर डीपीआरओ ने बताया कि जिले में 288 ग्राम पंचायतों का चयन किया गया। वर्तमान में 144 गांवों में लाइब्रेरी की स्थापना की जानी है। लाइब्रेरी में एलईडी टीवी, कंप्यूटर व फर्नीचर तथा अन्य व्यवस्थाएं की जाएंगी। सीडीओ गोरखनाथ भट्ट ने कहा कि इसका प्रचार प्रसार करते हुए सेवानिवृत अध्यापकों को इससे जोड़ा जाए। साथ ही सुरक्षा प्लान तैया...