उन्नाव, जून 30 -- पुरवा। ग्रामीण क्षेत्र में शादी विवाह व अन्य मांगलिक उत्सवों के लिए प्रदेश सरकार के निर्देश पर एसडीएम ने भूमि का चिन्हाकंन कर पंचायत उत्सव भवन बनवाने के लिए अपनी आख्या भेजी गई। सरकार से प्रत्येक विधानसभा में पंचायत उत्सव भवन निर्माण कराए जाने के निर्देश के बाद तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत दरेहटा में तहसील प्रशासन ने भूमि संख्या 27 ख रकबा 0.161 हेक्टेयर व भूमि संख्या 32 ख रकबा 0.139 हेक्टेयर कुल रकबा 0.300 हेक्टेयर (3000) वर्ग मीटर का प्रस्ताव भूमि प्रबंधन समिति से पास किया गया है। इस भूमि पर पंचायत उत्सव भवन के नाम दर्ज करने व पत्रावली अनुमोदन किए जाने को लेकर तहसील प्रशासन ने डीएम को रिपोर्ट भेजी है। एसडीएम प्रमेश श्रीवास्तव ने बताया कि पंचायत उत्सव भवन शासन के निर्देश के क्रम में विधानसभा के गांव दरेहटा में पंचायत उत्...