चाईबासा, जुलाई 30 -- जगन्नाथपुर, संवाददाता। मंगलवार को प्रखंड कांग्रेस कार्यालय, जगन्नाथपुर में दो महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। पहली ओर जहां आगामी विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त की तैयारी को लेकर अंतिम बैठक हुई, वहीं दूसरी ओर जगन्नाथपुर प्रखंड के नवनियुक्त पंचायत अध्यक्षों को नियुक्ति पत्र भी सौंपा गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जगन्नाथपुर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष ललित कुमार दोराईबुरू और नोवामुंडी प्रखंड अध्यक्ष मनजीत प्रधान ने की। मौके पर मुख्य अतिथि विधायक सोनाराम सिंकु ने प्रखंड के 13 पंचायतों के नवनियुक्त अध्यक्षों को नियुक्ति पत्र सौंपा। इनको मिला नियुक्ति-पत्र : गुमुरिया पंचायत: राजेन लागुरी, मुंडूई पंचायत: मुन्ना सरदार, पट्टाजैंत पंचायत: हरीश पुरती, कसीरा पंचायत: मिथुन गोप, भनगांव पंचायत: वरुण दास, कलाईया पंचायत: शैलेश जेराई, ...