किशनगंज, मई 1 -- बिशनपुर, निज संवाददाता। कोचाधामन प्रखंड के विभिन्न पंचायतो में बुधवार को अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत अनुसचित जाति व अनुसूचित जन जाति के टोलों में लाभुकों को सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया। कोचाधामन बीडीओ श्री राम पासवान ने बताया कि प्रखंड के गरगांव,नजरपुर, कुट्टी, बुआलदाह, डेरामारी अन्य पंचायतो के एससी व एसटी टोलों में लाभुकों को सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत विशेष विकास शिविर का आयोजन किया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में लाभुकों को विभिन्न विकास योजना का ऑन स्पॉट लाभ दिया गया तो कई वंचित लाभुकों के द्वारा आवेदन दिया गया। वही कोचाधामन पंचायतीराज पदाधिकारी जफर इकबाल ने बताया कि पंचायतो में आयोजित विशेष विकास शिविर के माध्यम से अनुसूचित जाति व ...