गया, अप्रैल 12 -- पंचायतों से एईएस और जेई के मरीजों को लाने की होगी व्यवस्था पंचायत में वाहन चिन्हित करने का निर्देश, एंबुलेंस के रुप में होगा उपयोग डीएम ने एईएस और जेई को लेकर की समीक्षा बैठक वैक्सीनेशन सही से नहीं होने पर लगी फटकार, वेतन रुका - तैयारी गया, प्रधान संवाददाता एईएस और जेई के मरीजों को अस्पताल लाने के लिए हर पंचायत में व्यवस्था होगी। प्रत्येक पंचायत से तीन वाहन चिन्हित रहेंगे जिन्हें एंबुलेंस की तरह उपयोग किया जा सकेगा। मुख्यमंत्री परिवहन योजना के तहत चलने वाले वाहनों को इसमें प्राथमिकता दी जाएगी। साथ ही किलोमीटर के हिसाब से 400 से 1000 तक की राशि दी जाएगी। पंचायत से अस्पताल पहुंचाने पर यह राशि तुरंत उपलब्ध करा दी जाएगी। शनिवार को एईएस-जेई की रोकथाम के लिए तैयारी को लेकर बैठक में डीएम डॉ. त्यागराजन ने यह बातें कहीं। उन्होंने...