पटना, जून 29 -- राज्य की ग्राम पंचायतों और पंचायत राज अभियंत्रण संगठन कार्यालय में 8093 निम्नवर्गीय लिपिकों की बहाली प्रक्रिया अगले माह से शुरू होगी। पंचायती राज विभाग ने लिपिक का यह नया पद सृजन किया है। कुल पदों में कोटिवार आरक्षण के हिसाब से रोस्टर तय किए गए हैं। अब इस रोस्टर को क्लीयरेंस के लिए सामान्य प्रशासन विभाग को भेजा गया है। सामान्य प्रशासन विभाग से रोस्टर को हरी झंडी मिलने के बाद वैकेंसी जारी होगी। पंचायतों में लिपिक की बहाली बिहार राज्य कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) के माध्यम होगी। माना जा रहा है कि जुलाई में लिपिक की रिक्ति सामान्य प्रशासन विभाग के माध्यम से बिहार राज्य कर्मचारी चयन आयोग को भेज दी जाएगी। इसके बाद बीएसएससी विज्ञापन जारी कर योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन लेगा। पंचायती राज विभाग का लक्ष्य है कि विधानसभा चुनाव के पहले...