पटना, जून 10 -- Bihar Government Jobs: बिहार में 8 हजार से ज्यादा क्लर्क की भर्ती की जाएगी। ग्राम पंचायत के कार्यालय में इनकी तैनाती होगी। इसके लिए नीतीश कैबिनेट ने 8093 पदों के सृजन करने का फैसला लिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में पंचायती राज विभाग के इस प्रस्ताव पर मुहर लगाई गई। इसके अलावा अन्य विभागों में भी नए पदों का सृजन किया गया है। इस तरह कुल 8414 नए पदों पर कर्मचारियों को नियुक्ति की जाएगी, जिससे युवाओं के लिए सरकार नौकरी के और अवसर खुलेंगे। नीतीश कैबिनेट की मंगलवार (10 जून) को हुई बैठक में कुल 22 प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई। 8093 पंचायत क्लर्क की बहाली के साथ ही कृषि विपणन निदेशालय में विभिन्न कोटि के 14 नए पदों का सृजन करने का फैसला लिया गया। इसके अलावा, पटना के लोकनायक जयप...