पटना, जून 26 -- राज्य की 3384 पंचायतों में खेल मैदान और 257 प्रखंडों में स्टेडियम तैयार हो चुका है। गुरुवार को मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह जानकारी दी गयी। विभाग के अनुसार, 8053 ग्राम पंचायतों में से 8044 से प्राप्त खेल मैदानों की सूची ग्रामीण विकास विभाग को उपलब्ध करायी गयी है। इसमें मनरेगा योजना से 5704 चिह्नित खेल मैदानों का निर्माण शुरू हो चुका है। 3384 चिह्नित खेल मैदानों का कार्य पूर्ण हो चुका है। इसी तरह 534 प्रखंडों में 410 प्रखंडों में स्टेडियम निर्माण के लिए स्वीकृति दी जा चुकी है। इनमें 257 स्टेडियम का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, जबकि 64 स्टेडियम का निर्माण प्रगति पर है। इसी तरह सभी जिलों में खेल भवन-सह-व्यायामशाला का निर्माण कराया जा रहा है। 25 जिलों में कार्य पूर्ण हो चुका है। शेष 13 जिलों में ...