चतरा, नवम्बर 18 -- सिमरिया, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में 21 नवंबर से 10 दिसम्बर तक आपकी योजना-आपकी सरकार- आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसे लेकर पंचायतवार तिथि निर्धारित कि गई है। जिसमें 21 नवंबर को जिरवा खुर्द, 22 नवंबर को जबड़ा, 24 नवंबर को कसारी, 25 नवंबर को सेरेनदाग, 26 नवंबर को बगरा, 27 नवंबर को जांगी, 28 नवंबर को सबानो, 29 नवंबर को बन्हें, 01 दिसंबर को बानासाड़ी, 02 दिसंबर को पगार, 03 दिसंबर को डाड़ी, 04 दिसंबर को पूंडरा, 05 दिसंबर को एदला, 06 दिसंबर को हुरनाली, 08 दिसंबर को पीरी, 09 दिसंबर को ईचाक एवं 10 दिसंबर को चोपे पंचायत मे शिविर का आयोजन किया जाएगा। उक्त आशय की जानकारी बीडीओ चंद्रदेव प्रसाद ने दी। उन्होंने कहा कि आयोजित शिविर में सरकारी योजनाओं की जानकारी और त्वरित निष्पादन के लिए आवेदन प्राप्त किए जा...