पलामू, फरवरी 4 -- हैदरनगर, प्रतिनिधि। जिला पंचायती राज पदाधिकारी के दिशा-निर्देश के आलोक में हैदरनगर प्रखंड के सभी 12 पंचायतों में 17 फरवरी से सबकी योजना-सबका विकास अभियान की शुरुआत होगी। बीडीओ विश्व प्रताप मालवा ने एक विशेष बैठक में इन पंचायतों के लिए वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए ग्राम सभाओं की तिथि का निर्धारण किया है। बीडीओ ने बताया कि सभी पंचायतों में ग्रामसभा कर इस अभियान की सफलता के लिए संबंधित पंचायतों के मुखिया और पंचायत सचिवों को जिम्मेवारी सौंपी गई है। सर्वप्रथम प्रखंड इसके तहत सर्वप्रथम मुख्यालय सह हैदरनगर (पूर्वी) पंचायत सचिवालय में 17 फरवरी को ग्रामसभा होगी। इसके बाद हैदरनगर (पश्चिमी) व बभंडी में 18, मोकहर कला में 20, बरडंडा में 21 व इमामनगर बरेवा पंचायत में 22 फरवरी को ग्रामसभा होगी। वहीं संड़ेया में 24, चौकड़ी में 25, कुकही ...