सीवान, फरवरी 1 -- गुठनी, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय में गुरुवार की दोपहर डीडीसी मुकेश कुमार और निदेशक डीआरडीए ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान प्रखंड मुख्यालय के सभी कार्यालय और उनमें तैनात कर्मियों से उन्होंने जानकारी लिया। उन्होंने राज्य सरकार और केंद्र सरकार की कई योजनाओं से जुड़े मामलों की भी जानकारी ली। उन्होंने बीडीओ डॉ संजय संजय कुमार और बीपीआरओ कुमार कार्तिकेय समेत कर्मियों से भी कई योजनाओं से संबंधित जानकारी लिया। इस दौरान डीडीसी ने चिताखाल स्थित बाबा बालनाथ इंटर कॉलेज में बन रहे खेल मैदान का भी गहनता से निरीक्षण किया। उनके द्वारा मनरेगा पीओ तथा बीपीआरओ से त्वरित खेल मैदान निर्माण में काम में तेजी लाने का निर्देश दिया। डीडीसी मुकेश कुमार में स्पष्ट कहा कि किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने बाबा बालनाथ इंटर कॉल...