चक्रधरपुर, नवम्बर 12 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। झरखंड के 25 साल पूरा होने पर चक्रधरपुर प्रखंड के सभी पंचायतों में हर्षोल्लास के साथ रजत जयंती मनाई गई। रजत जयंती के अवसर पर चक्रधरपुर प्रखंड के सभी 23 पंचायतों में प्रभातफेरी, रोजगार दिवस, ग्राम सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ चक्रधरपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी कांचन मुखर्जी पदमपुर व आसनतलिया पंचायत से किया। आसनतलिया पंचायत भवन से सुबह में प्रभातफेरी निकाली गई। प्रभातफेरी पंचायत के विभिन्न गांवों का भ्रमण किया गया। चक्रधरपुर प्रखंड के आसनतलिया, पदमपुर, गुलकेड़ा, केंदो, सिलफोड़ी, बाईपी, कुलीतोडांग, जामिद, ईटोर, चंद्री, चैनपुर, गोपीनाथपुर, हतनातोडांग, केनके, नलिता, भरनियां, होयोहातु, सुरबुड़ा, केरा, इटिहासा, सिमिदिरी, कोलचकड़ा तथा हथिया पंचायत में प्रभतफेरी निकाली गई। उसके बाद सुबह 10 से 1...