बक्सर, जून 23 -- बोले डीडीसी डुमरांव के मुंगाव में पंचायत सरकार भवन का किया निरीक्षण पीएम आवास योजना के लाभुकों से डीडीसी ने किया संवाद फोटो संख्या-17, कैप्सन- सोमवार को नुआंव में पीएम आवास के लाभुकों से जानकारी लेते डीडीसी आकाश चौधरी। डुमरांव, संवाद सूत्र। स्थानीय प्रखंड के मुंगाव गांव में सोमवार को डीडीसी आकाश चौधरी ने अन्य अधिकारियों के साथ पहुंच पंचायत सरकार भवन, पुस्तकालय सहित अन्य संचालित योजनाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान डीडीसी ने प्लास्टिक रिसाइक्लिंग पर जोर देते हुए कहा कि सरकार के मंशा के अनुरूप स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण पंचायतों के लिए जरूरी है। प्लास्टिक कचरे का सही तरह से संग्रहण और वर्गीकरण तथा प्रोसेसिंग करने से पर्यावरण संरक्षण में मदद मिलेगी और इस इकाई से ग्रामीणों को रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे। उन्होंने बीडीओ संदी...