कोडरमा, नवम्बर 24 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता राज्य सरकार के निर्देश पर 21 से 28 नवंबर तक जिले के सभी पंचायतों में सेवा का अधिकार सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज सतगावां, डोमचांच, कोडरमा, चंदवारा, जयनगर तथा मरकच्चो प्रखंड अंतर्गत कई पंचायतों में शिविर लगाए गए। सतगावां प्रखंड में राजाबर, नावाडीह और खुट्टा; डोमचांच में बगड़ो, बगरीडीह व काराखूँट; कोडरमा में करमा, चाराडीह व झुमरी; चंदवारा में चंदवारा पूर्वी, पिपराडीह व बिसोडीह; जयनगर में सतडीहा, योगिया टल्हा, तिलोकरी व खरियोडीह तथा मरकच्चो में सिमरिया, दशारो खुर्द और जामू पंचायत में शिविर आयोजित हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...