मधेपुरा, अक्टूबर 5 -- कुमारखंड,निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के परमानंदपुर व रहटा पंचायत में विवाह मंडप का वर्चुअल आधारशिला बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कर कमलों द्वारा रखा गया। इस दौरान विशिष्ट अतिथि उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी एवं विजय कुमार सिंहा थे और पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। परमानंदपुर पंचायत सरकार भवन परिसर में विवाह मंडप का शिलान्यास मुखिया रंभा देवी ने भूमि पूजन कर किया। जबकि रहटा पंचायत स्थित शिवमन्दिर परिसर में मुखिया रमेश कुमार रमण ने भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। मौके पर मुखिया ने बताया कि इस बहुप्रतीक्षित विवाह मंडप के बन जाने से पंचायत वासियों को अपने बेटी की शादी विवाह के समय काफी सहुलियत होगी और आर्थिक रूप से भी फायदा होगा। इस अवसर पर जेई मधु गौतम, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनि...