सहरसा, मार्च 11 -- सहरसा, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रमंडल स्तरीय नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्षों का एक दिवसीय प्रशिक्षण सह उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। सोमवार को प्रेक्षागृह में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम का उदघाटन कोसी प्रमंडल के संयुक्त निबंधक मो अमजद हयात ने की। प्रशिक्षण में तीनों जिले के बडी़ संख्या में पैक्स अध्यक्ष शामिल हुए। संयुक्त निबंधक ने कहा कि सहकारी समितियाँ जनतांत्रिक प्रबंधन के आधार पर कार्य करती है। जमीनी स्तर पर पंचायतों में सहकारी संस्था की मूल स्तंभ ह्यप्राथमिक कृषि साख समिति है। पैक्स द्वारा सरकार की सभी महत्वपूर्ण योजनाए आम जनों तक पहुंचाई जा रही है, जैसे न्यूनतम समर्थन मूल्य पर किसानों से खाद्यान्न अधिप्राप्ति, मुख्यमंत्री हरित कृषि संयोजना, इसमें किसानों को रियायती दरों पर आधुनिक कृषि यंत्र उपलब्ध कराई जा रही ...