मुजफ्फरपुर, जून 23 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। आनेवाला समय सहकारिता आधारित विकास का है। खेती-किसानी से लेकर उनसे बने उत्पादों के विपणन की प्रक्रिया में सहकारिता विभाग नई उर्जा भर रहा है। इसमें सहकारिता विभाग से जुड़े अधिकारियों के अलावा सहकारी बैंक और विभिन्न सहकारी संगठन महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। ये बातें प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने रविवार को अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस पर आयोजित कार्यशाला में कही। कुढ़नी प्रखंड के तुर्की स्थित एक निजी रिजॉर्ट में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री ने मुजफ्फरपुर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के प्रबंधन को जिले की सभी पंचायतों में 50 नये खाते खोलने का निर्देश दिया। कहा कि अधिक से अधिक खाताधारकों को बैंक से जोड़कर ग्रामीण इलाकों में विकास किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि सरकार अब केवल पैक्सों नह...