उत्तरकाशी, जुलाई 20 -- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा के प्रदेश महामंत्री व चुनाव जिला प्रभारी आदित्य कोठरी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कहा कि गांव की सरकार बनाने के लिए सभी पार्टी कार्यकर्ता शिद्दत से कार्य करें। पार्टी समर्थित प्रत्याशियों के पक्ष में कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने व भाजपा की रीति नीति पर कार्य करने को लेकर भाजपा के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठरी शनिवार सांय को चिन्यालीसौड़ पहुंचे। जहां उन्होंने जहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक ली और पंचायत चुनाव की तैयारियों का फीडबैक लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत व प्रधानों की सीटों को बीजेपी की झोली में डालने के लिए पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को अहम भूमिका है। कहा कि चिन्यालीसौड़ में बीजेपी जीत का परचम लहराएगी। उन्होंने ...