बेगुसराय, नवम्बर 20 -- बीहट, निज संवाददाता। बरौनी प्रखंड मुख्यालय स्थित नीरज सभागार में मुखिया, पंचायत सचिव तथा स्वच्छता पर्यवेक्षकों के साथ बैठक कर बीडीओ ने ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिया। बीडीओ अनुरंजन कुमार ने बताया कि मुखिया तथा पंचायत सचिव को चुनाव आचार संहिता के कारण रूके विकास कार्य को अविलंब शुरू कर पूरा करने का भी निर्देश दिया गया। सभी पंचायतों के सभी वार्डो में डोर टू डेार कचरा उठाव को लेकर निर्देश देते हुए कहा कि सफाई में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ, कबीर अंत्येष्टि के लाभुकों की सूची अविलंब जमा करने का निर्देश दिया ताकि सभी लाभूकों को योजना का लाभ दिया जा सके। पेंशन योजना के लंबित आवेदनों को भी यथाशीघ्र निराकरण करने का भी निर्देश दिया गया। बीडीओ ने बताया कि चुनाव आचार ...