गुमला, सितम्बर 21 -- भरनो, प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय सभागार में शनिवार को पंचायती राज विभाग द्वारा प्रखंड स्तरीय प्रसार कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखंड प्रमुख पारसनाथ उरांव, बीडीओ अरुण कुमार सिंह और पंचायत समिति सदस्य जहांगीर आलम व बिपिन कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यशाला में प्रखंड के सभी शिक्षक, मुखिया, पंचायत सचिव, आंगनबाड़ी सेविका, कृषक मित्र और अन्य संबंधित लोग उपस्थित थे।बीडीओ अरुण कुमार और प्रखंड कोऑर्डिनेटर बिपिन कुमार ने बताया कि इस कार्यशाला का उद्देश्य सतत विकास लक्ष्यों को स्थानीय स्तर पर क्रियान्वित करना और शासन को सशक्त बनाना है। इसमें गरीब मुक्त पंचायत, बेहतर आजीविका, स्वस्थ पंचायत, बाल-अनुकूल पंचायत, जल पर्याप्त पंचायत, हरित पंचायत, आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचे वाली पंचायत, सामा...