भभुआ, अगस्त 16 -- डीएम ने कहा, सरकार के निर्देश पर 16 अगस्त से 20 सितंबर तक चलेगा राजस्व महाभियान अभियान के दौरान कर्मचारी घर-घर जाकर किसानों को देंगे उनकी भूमि से संबंधित दस्तावेज युवा पेज भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। कैमूर जिले की सभी 146 पंचायतों में शनिवार से राजस्व महाअभियान शुरू किया गया। इस बात की जानकारी डीएम सुनील कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि सरकार के निर्देश पर राजस्व महाअभियान 16 अगस्त से 20 सितंबर तक चलेगा। अभियान के दौरान किसानों की भूमि से जुड़े मामलों के समाधान के लिए राजस्व कर्मचारी घर-घर जाएंगे। वह भू-स्वामियों के बीच जमाबंदी की कॉपी और आवेदन फॉर्म बांटेंगे। किसान उसी प्रपत्र में अपनी भूमि का विवरण भरकर पुन: राजस्व कर्मचारी को वापस करेंगे। डीएम ने बताया कि इस महाअभियान के दौरान डिजिटाइज्ड जमाबंदियों में मौजूद त्रुटियों क...