बेगुसराय, नवम्बर 19 -- तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। एसडीएम राकेश कुमार ने अनुमंडल अंतर्गत सभी बीडीओ व सभी एमओ के साथ बैठक कर अधिक से अधिक संख्या में राशन कार्ड से जुड़े लबित मामलों को पूरा करने का आदेश दिया। बैठक में राशन कार्ड से वंचित परिवारों को जोड़ने के लिए प्रत्येक प्रखंड में शिविर आयोजित किए जाने का निर्देश दिया गया। एसडीएम ने सभी बीडीओ को अपने स्तर से स्थानों की पहचान करने को कहा। एसडीएम ने बताया कि शिविर आयोजित होने से पूर्व पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर शिविर की सूचना एवं प्रक्रिया से अवगत कराया जाएगा। साथ ही आवेदन के रिजेक्शन की संख्या न्यूनतम होनी चाहिए। यदि किसी आवेदन को अस्वीकृत करना पड़े तो उसका स्पष्ट और वास्तविक कारण अनिवार्य रूप से दर्ज किया जाना चाहिए। अनुसूचित रूप से आवेदन अस्वीकृत पाए जाने पर संबंधित कर्मी पर कार्रवाई ...