समस्तीपुर, अप्रैल 20 -- दलसिंहसराय/विद्यापतिनगर। विद्यापतिनगर प्रखंड के सात पंचायतों में नौ स्थलों पर विशेष शिविर का आयोजन किया गया। महादलित टोला साहिट, धोबी टोला हरपुर बोचहा, मेहतर टोला मऊ, महादलित टोला बंगराहा, धोबी टोला मऊ, मांझी टोला गढ़सिसई, पासी टोला कांचा एवं मल्लिक टोला गढ़सिसई में आयोजित शिविरों में उपस्थित लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। शिविर में लोगों ने अपनी अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन भी जमा किया। प्रखंड सांख्यिखी पदाधिकारी रंजीत कुमार, प्रखंड खाध आपूर्ति पदाधिकारी राजेश कुमार भगत ने समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। मुखिया रतन कुमार, रामप्रवेश राय, लालबाबू सिंह, सचिव राजकिशोर सिन्हा, मुकेश कुमार, राजस्व कर्मचारी, चंदन कुमार, अभिमन्यु कुमार, आवास सहायक मुकेश कुमार, जितेंद्र कुमार, एएनएम कामनी कुमारी, मनीषा कुमार...