बेगुसराय, फरवरी 21 -- पैनल :::::::::: फोटो नं. 05, बरौनी प्रखंड की केशावे पंचायत के सिसवा गांव में बन रहे पंचायत सरकार भवन के निर्माण कार्य का जायजा लेते बरौनी बीडीओ अनुरंजन कुमार व अन्य। बीहट। केशावे, सहुरी, मल्हीपुर दक्षिण, नूरपुर तथा महना पंचायत में चल रही विकास योजनाओं का जायजा बरौनी बीडीओ अनुरंजन कुमार ने शुक्रवार को लिया। बीडीओ ने सभी विकास कार्यों को 31 मार्च तक पूरा करने का निर्देश दिया। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के सर्वे कार्य का भी जायजा लिया गया। विभिन्न पंचायतों के महादलित बस्तियों में सड़क, पेयजल, स्वास्थय आदि की व्यवस्था सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर विकास योजनाओं के क्रियान्वयन के बावत जानकारी भी ली। कचरा निस्तारण केन्द्र के निर्माण कार्य में तेजी लाने का भी निर्देश दिया गया। विभिन्न पंचायतों में निर्माणाधीन पंचायत सरकार...