नवादा, अप्रैल 20 -- मेसकौर, निज प्रतिनिधि शनिवार को मेसकौर प्रखंड की पांच पंचायतों में महादलित विकास मिशन के तहत आयोजित विकास शिविर में जन्म प्रमाण पत्र व लेबर कार्ड का वितरण किया गया। महादलित भवन में डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत विशेष विकास शिविर कार्यक्रम में विकास मित्र नीलम कुमारी द्वारा लोगों को सभी विभागों के बारे में समझाया गया। अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग के लोगों के बीच जन्म प्रमाण पत्र, लेबर कार्ड का वितरण जिला कल्याण पदाधिकारी प्रिय प्रकाश रंजन व पटना के असिस्टेंट डायरेक्टर संतोष कुमार पाण्डेय ने संयुक्त रूप से किया। बड़ोसर पंचायत के चोराबारा में विकास मित्र प्रमोद कुमार, मिर्जापुर पंचायत के पवई के महादलित भवन में विकास मित्र किरण देवी ने कार्यक्रम में सभी 22 विभागों के बारे में बताया। बिसिआईत पंचायत के पंचायत भवन में विका...