गोपालगंज, सितम्बर 27 -- -फुलवरिया में 12 पंचायलों में चलाए जा रहे शिविर -पात्र लाभुकों से लिया जा रहा ऑनलाइन आवेदन -शनिवार को 30 लाभुकों ने किया आवेदन फुलवरिया। एक संवाददाता राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, बिहार पटना के निर्देश पर 22 सितंबर से फुलवरिया प्रखंड की सभी 12 पंचायतों में राशन कार्ड बनाने के लिए शिविर चलाए जा रहे हैं। इन शिविरों में चिह्नित पात्र लाभुकों से ऑनलाइन आवेदन लिया जा रहा है। शिविर 10 अक्टूबर तक चलेगा। प्रत्येक पंचायत में विकास मित्र सहित तीन कंप्यूटर कर्मी तैनात किए गए हैं। प्रखंड स्तर पर कुल 50 कर्मी इन शिविरों में लगे हुए हैं। लाभुक अपना आधार कार्ड, पासबुक खाता नंबर, निवास प्रमाण पत्र और मतदाता पहचान पत्र की छाया प्रति लेकर आवेदन कर सकते हैं। शनिवार को फुलवरिया पंचायत सरकार ...