बेगुसराय, मई 14 -- बीहट, निज संवाददाता। ग्राम पंचायतों में भी अब जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र बनाए जायेंगे। सांख्यिकी निदेशालय की ओर से उक्त संबंध में निर्णय लिया गया है और स्वीकृति के लिए प्रस्ताव राज्य सरकार के पास जल्द भेजा जायेगा। बोले बेगूसराय अभियान के तहत गत 17 अप्रैल को -ग्राम पंचायतों को जन्म प्रमाण बनाने का अधिकार दिया जाय शीर्षक से खबर छपी थी और उसके बाद सांख्यिकी निदेशालय पंचायत स्तर पर जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने की कवायद शुरू करने को लेकर स्वीकृति के लिए राज्य सरकार के पास जल्द प्रस्ताव भेजने वाली है। पंचायत सरकार भवन में जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए अलग से काउंटर लिए भी सांख्यिकी निदेशालय विमर्श कर रहा है। पंचायत सचिव स्तर से प्रमाण पत्र जारी किये जायेंगे। बेगूसराय जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष मो अहसन, जिला सचिव संजू कुमा...