धनबाद, जुलाई 6 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के निर्देश पर 1 जुलाई से 30 सितंबर तक जिले की पंचायतों में वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत पंचायतों में सामाजिक सुरक्षा शिविर लगाए जा रहे हैं। 7 जुलाई को मुराईडीह, केसरगढ़, तेलमोचो (बाघमारा), दामोदरपुर (धनबाद अंचल) और केलियासोल (केलियासोल अंचल) में शिविर लगाए जाएंगे। नजदीकी बैंक शाखाओं द्वारा आयोजित इन शिविरों में प्रधानमंत्री जनधन योजना (पीएमजेडीवाई) के अंतर्गत खाते खोले जाएंगे। साथ ही प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई), प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई) और अटल पेंशन योजना (एपीवाई) में नामांकन किया जाएगा। मौजूदा निष्क्रिय जनधन खातों के केवाईसी कर पुनः सत्यापन किया जाएगा। एलडीएम अमित कुमार ने लोगों से अपील की है कि...