मधुबनी, सितम्बर 8 -- घोघरडीहा। सरकार के निर्देश के आलोक में पशु एवं मत्स्य विभाग के पहल पर बकरी पालकों के बढ़ावा देने को लेकर प्रखंड की प्रत्येक पंचायत में प्राथमिक बकरी पालक उत्पादक सहयोग समिति का गठन किया जाएगा। ये सहयोग समिति का गठन पशु पालन विभाग के देख रेख में जीविका के नेतृत्व में एक समूह बनाकर समिति का गठन गांव में आमसभा कर करना है। आमसभा के माध्यम से कम से कम 11 सदस्यीय बकरी पालक उत्पादक सहयोग समिति का गठन करना है। समिति के सदस्य मिलकर एक अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष का चुनाव करेंगे। पशु एवं मत्स्य विभाग के निर्देश पर जून 2025 में प्रखंड स्तरीय प्राथमिक बकरी पालक उत्पादक सहयोग समिति का गठन हो चुका है। प्रखंड स्तरीय सहयोग समिति के 25 महिला सदस्य हैं। जिसमें किरतपुर निवासी विभा कुमारी को अध्यक्ष, रूपम कुमारी को सचिव व रिणा देवी को कोषा...