पूर्णिया, जनवरी 22 -- हरदा, एक संवाददाता। हरदा क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों में फार्मर रजिस्ट्री महाअभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत नगर प्रखंड की रहुआ, सतकोदरिया, मजरा, गंगेली, गोआसी सहित पूर्णिया पूर्व प्रखंड की हरदा व कबैया पंचायतों में दर्जनों किसानों की फार्मर रजिस्ट्री आईडी बनाई गई। राजस्व कर्मचारी दीपक कुमार एवं रहुआ कृषि सलाहकार अमित कुमार ने बताया कि अब तक लगभग 500 किसानों का फार्मर आईडी कार्ड बनाया जा चुका है। वहीं सतकोदरिया के कृषि सलाहकार मदन कुमार ने जानकारी दी कि उनके क्षेत्र में 400 से अधिक किसानों की फार्मर रजिस्ट्री पूरी की गई है। हालांकि अभियान के दौरान सर्वर डाउन रहने की समस्या सामने आई, जिससे किसानों को फार्मर रजिस्ट्री आईडी बनवाने में काफी परेशानी हुई। कृषि सलाहकारों ने बताया कि फार्मर रजिस्ट्री आईडी बनने के बाद किसा...