लखनऊ, अगस्त 4 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर वार्डों के पुनर्गठन की प्रक्रिया अंतिम चरण में पहुंच गई है। नगर सीमा का विस्तार होने और कई गांव दूसरी ग्राम पंचायत में शामिल होने के कारण वार्डों की संख्या घट गई है। अब इस बार ग्राम पंचायत के 4608 वार्ड कम हो जाएंगे। फिलहाल, वार्डों के पुनर्गठन पर जिलों में आपत्तियों के निस्तारण का मंगलवार को अंतिम दिन है। फिर बुधवार से लेकर 10 अगस्त तक जिलों में वार्डों की सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। पंचायतीराज निदेशालय को जिलों से 12 अगस्त से सूचियां भेजी जाएंगी। पहले ही 504 ग्राम पंचायतें कम हो चुकी हैं। अब 57695 ग्राम पंचायतों में चुनाव होगा। प्रदेश में जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत व ग्राम पंचायत स्तर पर वार्डों के पुनर्गठन का कार्य 18 जुलाई से चल रहा है। अभी 3051 जिला पंचायत...