प्रयागराज, दिसम्बर 21 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। पंचम राज्य वित्त आयोग का कार्यकाल खत्म होने के करीब और अब तक प्रदेशभर में लगभग 35 करोड़ रुपये बचे हुए हैं। इस बजट को खत्म करने की कवायद अब तेज हो गई है। आयुक्त पंचायती राज विभाग निदेशक अमित कुमार सिंह ने सभी जिलों के डीपीआरओ को निर्देश दिए हैं। पंचम राज्य वित्त से पंचायतों में कराए जा रहे विकास कार्यों को 31 मार्च तक पूरा करना है। हर जिले में कुछ न कुछ राशि है। निदेशक ने पिछले दिनों जिलों में अफसरों से बात की तो कहा कि अब समय कम बचा है। जो काम अवशेष पड़े हैं, उसे समय से पूरा कराया जाए। इस बजट को खत्म करने के लिए टेंडर जारी करें। दरअसल एक अप्रैल से छठवें राज्य वित्त की मद से पंचायतों में विकास के कार्य होने हैं। इससे पहले पांचवें राज्य वित्त की समीक्षा चल रही है। जिले की बात की जाए तो ल...