भभुआ, जून 27 -- कचरा उठाव करने वाले उपकरण की मरम्मत कराने के लिए राशि आवंटित नहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा बैठक करने के बाद भी अभियान को नहीं मिली गति (पेज चार) भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड की पंचायतों में सरकार द्वारा शुरू किए गए स्वच्छता अभियान के तहत घर-घर जाकर नियमित कूड़ा उठाव करने का काम बंद है। हालांकि इस अभियान को गति देने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी अंकिता शेखर द्वारा बैठक की गई थी। फिर भी इस अभियान को गति नहीं मिल सकी। जानकार सूत्रों का कहना है कि अधिकतर पंचायत के स्वच्छता कर्मियों को ग्रामीण विकास विभाग से मिलने वाला पारिश्रमिक का भुगतान किया जा रहा है। लेकिन, कचरा उठाव करनेवाले उपकरण की मरम्मत के लिए राशि उपलब्ध नहीं होने के कारण कचरा उठाव का काम प्रभावित हो रहा है। बताया गया है कि लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत सभी पंच...