बिहारशरीफ, जनवरी 19 -- पंचायतों में नहीं हुई जन सुनवाई, कलेक्ट्रेट व प्रखंडों में पहुंचे 400 फरियादी डीएम के जनता दरबार में पहुंचीं 39 शिकायतें, तुरंत निपटारा का आदेश सबसे अधिक 54 शिकायतें पहुंचीं बिहारशरीफ सीओ के पास, 30 की सुनवाई हिलसा सीओ कार्यालय में न पहुंचे अधिकारी और न ही उनके प्रतिनिधि फोटो : कलेक्ट्रेट संवाद 01 : बिहारशरीफ कलेक्ट्रेट में सोमवार को डीएम से मिलने के इंतजार में वेटिंग रुम में बैठे परिवादी व अन्य। कलेक्ट्रेट संवाद 02 : बिहारशरीफ कलेक्ट्रेट में डीएम कक्ष के बाहर अधिकारी व कमिर्यों की टीम। कलेक्ट्रेट संवाद 03 : बिहारशरीफ अंचल कार्यालय में शिकायत दर्ज कराते फरीयादी। कलेक्ट्रेट संवाद 04 : हिलसा सीओ कार्यालय के पास पसरा सन्नाटा। कलेक्ट्रेट संवाद 05 : बिंद प्रखंड कार्यालय में फरियादियों की सुनवाई करते बीडीओ जफरुद्दीन व अन्...