बेगुसराय, दिसम्बर 11 -- खोदावंदपुर,निज संवाददाता। पंचायत समिति की बैठक गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में हुई। अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख संजू देवी ने की। बैठक प्रारंभ होते ही विगत बैठक की कार्यवाही की समीक्षा की गई। उसके बाद बैठक में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल प्रसाद के गायब रहने और उनके प्रतिनिधि के रूप में आयुष चिकित्सक डॉ. मुस्तफा के उपस्थित होने पर पंसस मिथिलेश कुमार मिश्र ने नाराजगी जताई और इसे नियम विरुद्ध बताते हुए उन्हें सदन से बाहर जाने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने हर दो महीने पर पंचायत समिति की बैठक बुलाने का आग्रह भी किया। बैठक में प्रभारी सीडीपीओ नीतेश कुमार ने मातृत्व वंदना योजना, पोषण, गोद भराई, अन्नप्राशन, एचआर आदि के बारे में सदस्यों को विस्तार से बताया। इन योजनाओं का लाभ दिलवाने के लिए क्षेत्र के अनाथ ...