मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 30 -- साहेबगज, हिसं। प्रखंड कार्यालय के सभागार में मंगलवार को प्रमुख पूजा सिंह की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक हुई। इसमें पूर्व मंत्री राजू कुमार सिंह की मौजूदगी में कई समस्याओं पर चर्चा हुई। इस दौरान खाद दुकानों में मनमाना मूल्य पर खाद की बिक्री और पैक्स की शिथिलता के कारण व्यवसायियों के हाथों किसानों की धान बेचने की मजबूरी के मुद्दे गंभीरता से उठाए गए। बीसीओ को पैक्स गोदाम का निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया। नलजल की समस्या से अधिकांश पंचायतों के जूझने की समस्या उठाए जाने पर एक जांच कमेटी गठित की गई। माधोपुर हजारी वार्ड पांच में आंगनबाड़ी केंद्र भवन बनकर तैयार होने के बाद भी सेविका, सहायिका की बहाली नहीं हो पाई है। गुलाब पट्टी वार्ड 11 में आवेदन देने के बाद भी अंचल कार्यालय द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया है। बै...