फतेहपुर, दिसम्बर 31 -- फतेहपुर। शहरों की भांति गांवों में डिजिटल क्रांति को बढ़ावा देने पर फोकस किया गया। पायलट प्रोजेक्ट के तहत दूर संचार समृद्ध हो या फिर डिजिटल लाइब्रेरी हो। गांवों के युवाओं की शिक्षा और तकनीकी ज्ञान को बढ़ाने के उद्देश्य से कार्यो ने तेजी पकड़ी है। पंचायतों को तकनीकी डेवलप करने और सुविधाएं बढ़ाने पर खासा ध्यान दिया गया। शहरो की तर्ज में गांवों में डिजिटल क्रांति की ओर कदम बढ़ाए गए। दूर संचार समृद्ध मॉडल के तहत प्रत्येक पंचायतों में डिजिटल सेवाएं प्रदान करना है। इसके लिए पायलट प्रोजेक्ट से विजयीपुर की सोनेमऊ, बहुआ की गाजीपुर से पहल की गई। डिजिटलाइजेशन के तहत पायलट प्रोजेक्ट से 139 ग्राम पंचायतों में डिजिटल लाइब्रेरी निर्माण की शुरुआत हुई। प्रत्येक लाइब्रेरी की लागत 3.80 लाख कुल 5.28 करोड़ का प्रोजेक्ट बना है। इससे गांव...